
देवघर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा ने कहा कि विगत दिनों पालाजोरी में पुलिस अभिरक्षा में मिराज अंसारी की मौत का कारण सिर्फ पलाजोरी थाने की पुलिस है। यह बात मीडिया रिपोर्ट और अल्पसंख्यक आयोग के जांच में सामने आई है | मिराज अंसारी एक कमाने-खाने वाला व्यक्ति था। उसे पुलिस ने बेवजह साइबर अपराधी बता कर पीटा। अशोक ने कहा कि सच तो यही है कि मिराज पुलिस की मार से थाना में ही अधमरा हो चुका था। अस्पताल भेजना और फिर दूसरे अस्पताल रेफर करना महज एक खानापूर्ति थी। इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आए और दोषी को कड़ी सजा मिल सके। यदि ऐसा नहीं होता है तो इस तरह की घटना पुलिस के द्वारा दूसरी जगह भी संभव है। मामले में स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए और मिराज अंसारी के परिवार को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें।