नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हमेशा से हाईवोल्टेज होता है। दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों की वजह से ये मुकाबले सिर्फ बड़े टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो स्टेडियम भरने में वक्त नहीं लगता। लेकिन इस बार एशिया कप 2025 के लिए तस्वीर अलग है। 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट अब तक पूरी तरह से नहीं बिके हैं। वजह है—टिकटों की आसमान छूती कीमतें।
VIP Suites East (2 सीटें) – करीब 2.5 लाख रुपये
रॉयल बॉक्स – करीब 2.3 लाख रुपये
स्काई बॉक्स – 1.6 लाख रुपये
प्लेटिनम टिकट – 75,000 रुपये
सबसे सस्ते टिकट (2 लोगों के लिए) – 10,000 रुपये
महंगे दामों की वजह से आम दर्शक टिकट खरीदने से पीछे हट रहे हैं।
फैंस की नाराजगी
आमतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर फैंस टिकट दरों को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि आयोजकों ने कीमतें इतनी बढ़ा दी हैं कि अब आम क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम जाकर मैच देखना मुश्किल हो गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। ऐसे में एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट ही ऐसे मौके होते हैं जब दोनों टीमें आमने-सामने खेलती हैं। यही वजह है कि इस मैच को हमेशा ऐतिहासिक और बेहद खास माना जाता है।
इसे भी पढ़ें :