
गम्हरिया: गम्हरिया के पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों के जागरूक करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान व सेमिनार का आयोजन किया गया. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू एक धीमा ज़हर है, जो न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है. हस्ताक्षर अभियान न केवल एक प्रतीकात्मक कदम है बल्कि हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है.
तंबाकू की लत युवाओं को अंधकार में धकेल सकती है
इसके पश्चात आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार सोनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू की लत युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल सकती है. युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं भी जागरूक बनें और दूसरों को भी प्रेरित करें. कार्यक्रम को कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष दाश व संजीत सिन्हा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान भाषण व लेख-लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसके विजेताओं को कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कंपनी के पदाधिकारी व कर्मियों समेत बड़ा हरिहरपुर, छोटा हरिहरपुर, बेलटांड़, गोपीनाथपुर, उपरबेड़ा आदि गांवों से कुल 74 युवक-युवतियां शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: BPO को मिला प्रशिक्षण, अब रियल टाइम में दर्ज होगी मजदूरों की उपस्थिति