
आदित्यपुर : रविवार की रात ग़म्हरिया के बोलाईडीह राधा रानी मंदिर की ओर से श्री श्री राधा गोविंद हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। यहां आयोजन चार दिन तक चलेगी। इस हरि कीर्तन के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन ने कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सदस्य पिंकी मंडल, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर प्रधान, दीपक नायक, माणिक गोप,रीता मंडल, ममता बेज समेत संकीर्तन व मंदिर समिति के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। सोमवार को धुलट के साथ हरी संकीर्तन का समापन आज होगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 6 किलोमीटर लम्बी अखंड तिरंगा यात्रा ने शहर में जगाया देशभक्ति का अलख, विभिन्न समाजों की रही भागीदारी