बड़ामारी-कांकी पुलिया बनकर तैयार, गम्हरिया से चांडिल, चौका, पुरूलिया की दूरी होगी कम

Spread the love

मंत्री सह वर्तमान विधायक चंपाई सोरेन ने पुलिया का किया था शिलान्यास.

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत के बाड़ेगोड़ा में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बड़ामारी व कांकी के बीच नाला में पुलिया बनकर तैयार हो गया है. इसके अलावा पुलिया तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ का निर्माण भी पूरी कर ली गयी है. माना जा रहा है कि शीघ्र ही पुलिया का उद्घाटन कर आना जाना शुरू कर दिया जायेगा. पुल से होकर आवागमन शुरू हो जाने से गम्हरिया से चांडिल, चौका व पुरूलिया की दूरी करीब 20 किमी घट जायेगी. विदित हो कि 21 सितंबर 2023 को तत्कालीन मंत्री सह वर्तमान विधायक चंपाई सोरेन द्वारा पुलिया का शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास के करीब 15 माह के अंदर पुल निर्माण हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष है.

इसे भी पढ़ें : भर्ती कैंप में 6 अभ्यर्थियों को आन द स्पॉट मिली नौकरी

दो दर्जन गांव के ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा लाभ

पुलिया से होकर आवागमन शुरू हो जाने से गम्हरिया प्रखंड के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही. रापचा व बुरूडीह पंचायत के मुसरीकूदर, हरिसुंदरपुर, मुर्गाघुटू, मोहनपुर समेत बुरुडीह पंचायत के सालमपाथर, शिवपुर, रेघाडीह, बडडीह, संथालडीह, बुरुडीह, श्रीधरपुर, रेयाड़दा, सुधापुर, चंपानगर, रायमारा, सोसोगोड़ा, चिरुगोड़ा, बड़ामारी समेत करीब दो दर्जन गांव के ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : सरकारी एंबुलेंस सेवा की मनमानी के कारण देर से अस्पताल पहुंचने पर हुई एक लड़के की मौत

लंबी दूरी से ग्रामीणों को मिलेगी मुक्ति

सालमपाथर निवासी समाजसेवी शंकर मार्डी ने बताया कि पुलिया से होकर आवागमन शुरू हो जाने से ग्रामीणों को लंबी दूरी का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि पुलिया के अभाव में बुरूडीह पंचायत के ही कांकी व मणिपुर गांव का संपर्क पंचायत सचिवालय से टूट गया है. इससे विकास काम भी प्रभावित हो रहा है. वहीं उक्त क्षेत्र के ग्रामीण कृषि पर निर्भर होने की वजह से पुरूलिया, चांडिल चौका आना-जाना लगा ही रहता है. अब तक ग्रामीणों को गांव से आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग आना पड़ता है. उसके बाद कांड्रा होते हुए चांडिल फिर पुरूलिया जाना या फिर वहां के सब्जी व्यापारियों को चक्कर लगाकर आना पड़ता है. पुलिया में आवागमन शुरू हो जाने से ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : मधुपुर में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *