- सर्दी और शीतलहर के बीच प्रशासन की मानवीय पहल से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को राहत
बहरागोड़ा : क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड और सर्द शीतलहर के बीच, बहरागोड़ा अंचल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाज़ार क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव (आग तापने की व्यवस्था) की व्यवस्था की। बुधवार देर शाम न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए प्रशासन ने बिना किसी विलंब के यह कदम उठाया। इस मानवीय पहल से बाज़ार में मौजूद लोग और राहगीर कड़ाके की ठंड से तुरंत राहत पा सके।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला में नवनिर्मित विवेकानंद केंद्र ‘प्रकल्प भवन’ का उद्घाटन
प्रशासन ने विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे पी डब्ल्यू डी चौक, बहरागोड़ा पुराना पंचायत भवन, फ्लाईओवर के नीचे, कालिया डिंगा चौक और शिरिष तल चौक पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि बढ़ती ठंड के मौसम में स्थानीय निवासियों और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।