
बहरागोड़ा : प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी ने गुरुवार को बरसोल थाना क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना परमिट के चलने वाली एक यात्री बस को जप्त किया गया. जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी डीटीओ वाहनों की रुटीन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बंशीधर नामक निजी यात्री बस के कागजात की जांच की गई. इस दौरान संचालक परमिट प्रस्तूत नहीं कर पाया. मौके पर ही बस को जब्त कर लिया गया. प्रभारी डीटीओ के अनुसार बंशीधर नामक बस (डब्ल्यूबी49/0282) पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बहरागोड़ा तक चलाई जा रही थी. जिसमें जांच के दौरान वैध परमिट नहीं पाया गया एवं अन्य दस्तावेजों में भी भारी कमी पाई गई.
इसे भी पढ़ें : Potka: शिक्षिका बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं कलिकापुर की प्रियंका भकत