
बहरागोड़ा : मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत माटिहाना, खांडामौदा, पांचरुलिया व पारुलिया गांव में मां मंगला उषा की पूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई. खांडामौदा में स्थित हेमसागय तालाब से दोपहर में पाँच महिलाओं द्वारा व्रत रखकर गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल पर घट स्थापित की गई. वहीं पुजारी गदाधर नाईक द्वारा वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना कर भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर भक्तों ने मां मंगला उषा के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए अपने और परिवार के साथ क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की गई. आज रात को गांव के मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. साथ ही मां मंगला उषा पूजा के पावन अवसर पर कई गांव में मेला भी लगाया गया.
इसे भी पढे़ं : Banaskantha Fire: गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 17 लोगों की मौत