
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केसरदा पंचायत अंतर्गत एनएच 18 पर मुड़ाकाटी खाल के ऊपर बने पुलिया पर उभरा गढ्ढा तथा बाहर निकला सरिया किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. स्थानीय लोगों तथा राहगीरों का कहना है कि एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण के पश्चात मरम्मत पर विशेष ध्यान नहीं देने के कारण पुलिया का कंक्रीट उकड़ गया है तथा सरिया बाहर निकल आया है. जिसके कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही है. फिर भी मरम्मत नगीं करवायी जा रही है. जबकि एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स की वसूली निरंतर की जा रही है। एनएचएआई की लापरवाही से वाहन चालक काफी नाराज हैं.इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर जल्द गड्ढे की मरम्मत नहीं करायी गई तो वे विवश होकर आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Muri : किसानों ने श्रमदान कर लोटाकिता नहर की मरम्मत व साफ-सफाई की