
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना परिसर में भूमि विवाद समाधान दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कई पुराने भूमि विवादों का निष्पादन किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा सहित संबंधित विभागों के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में पूर्णापानी, बनकटा समेत विभिन्न पंचायत क्षेत्रों से आए जमीन से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुना गया और उनका निष्पादन किया गया। अधिकारियों ने लोगों को आपसी संवाद से विवाद सुलझाने की सलाह दी और यह भी बताया कि प्रशासन ऐसे मामलों में तत्परता से समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने भू-विवाद को कम करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए। नागरिकों को भूमि रिकॉर्ड के अद्यतन, सीमांकन और कानूनी प्रक्रिया को लेकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पूर्णापानी पंचायत की मुखिया पानसोरी हांसदा, बनकटा पंचायत के मुखियापति चैतन सिंह मुंडा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सिकल सेल एनीमिया पर सदर अस्पताल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम