बहरागोड़ा: गुरुवार से बहरागोड़ा के बीणापानि स्टेडियम परिसर में 18वीं विजय वोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तरीय टीमों का गठन शुरू हो गया। दो दिन तक चलने वाले अभ्यास सत्रों के बाद ही फाइनल टीम का ऐलान किया जाएगा।
सेलेक्शन ट्रायल के बाद कमेटी ने बहरागोड़ा A और बहरागोड़ा B नाम की प्रारंभिक टीमों के लिए 40 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। इस सूची में पुराने और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है। चुनिंदा खिलाड़ियों में राहुल टुडू, आयुष्मान सिंह, कृष्णा पात्र, देवजित पात्र, मोहन सिंह, कपिल मिश्रा, मोहसिन सादाब, कौशिक महाकुंड, आयुष होता, परमेश्वर टुडू, श्रेया महापात्र और प्रियंका कर शामिल हैं। इसके अलावा छोटन महतो, जीत साव, देव कुमार बेरा, आर्यन शुक्ला, हामाद हुसैन, अनुराग सिंह, राहुल पंडित, साहिल सिंह, कुंदन महापात्र, गुड्डू सिंह और पिटु पात्र जैसे ऊर्जावान खिलाड़ी भी इस पूल में हैं।
अभ्यास सत्रों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस और टीम समन्वय का बारीकी से आकलन किया जाएगा। इन सत्रों के आधार पर टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों वाली फाइनल टीम का चयन होगा।
निष्पक्ष चयन सुनिश्चित करने के लिए कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार कर, मनोज पाठक, तरुण मिश्रा, आलोक दे, महफूज अंसारी, आफाक आलम, तपेश महापात्र, ध्रुव राय, शंकर पाल और तरुण बेरा मौजूद रहे।
पूरे बहरागोड़ा की नजरें अगले दो दिनों के अभ्यास सत्रों पर टिकी हैं, जिसके बाद क्रिकेट के इस महाकुंभ की फाइनल टीम का ऐलान किया जाएगा।