
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत अंतर्गत गोला पड़ाशिया गांव की एक महिला किसान की सोमवार दोपहर ठनका गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान गुनी मुंडा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, गुनी मुंडा चोदनाशोल स्थित अपने खेत में धान की रोपनी कर रही थीं। उसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वे वहीं गिर पड़ीं। आसपास काम कर रहे ग्रामीण तुरंत उनके पास पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें निजी वाहन से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा गया है। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में ‘अस्तित्व’ ने शुरू किया दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष गुरुकुल