Bahragora: बहरागोड़ा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अंग्रेजी पाठ्यक्रम शुरू होने पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने दी बधाई

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा महाविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसी खुशी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति ने अपने समर्थकों के साथ प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा से भेंट की और कॉलेज की प्रगति पर बधाई दी।

इस भेंट का अवसर स्नातकोत्तर (Post Graduation) अंग्रेजी की पढ़ाई के विधिवत शुरू होने, इग्नू (IGNOU) सेंटर कोड मिलने और महाविद्यालय को ऑटोनोमस बनाने की दिशा में की गई पहल की सफलता था।

अर्जुन पूर्ति ने कहा कि डॉ. बेहरा के नेतृत्व में महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास तेज़ी से हो रहा है, जिससे बहरागोड़ा महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों और छात्र हित में की गई पहलों की जमकर सराहना की।

मुलाकात के दौरान अर्जुन पूर्ति और उनके साथियों ने महाविद्यालय के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और यह विचार किया कि भविष्य में कॉलेज को और बेहतर तरीके से कैसे आगे बढ़ाया जाए। उनका लक्ष्य है कि बहरागोड़ा महाविद्यालय झारखंड के सबसे उत्कृष्ट महाविद्यालयों में शामिल हो।

इस खुशी के अवसर पर पूर्व छात्र नेता राजीब गिरी, बापकू महतो, चन्दन संतरा, नन्दलाल गिरी, भोलानाथ भोल, शुभम भोल, चिरंजीत बारीक, भगवान महतो और संजय महतो भी मौजूद थे। सभी ने प्राचार्य को बधाई देते हुए कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the love

Related Posts

Bahragora: जननायक ‘कुनु बाबू’ की आदमकद प्रतिमा से पाथरा चौक हुआ रोशन, अर्जुन मुंडा ने किया अनावरण

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत का पाथरा चौक अब स्वर्गीय द्विजेन कुमार षडंगी (कुनु बाबू) की आदमकद प्रतिमा के साथ क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। रविवार को…

Spread the love

Bahragora: बहरागोड़ा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि, पूर्व मंत्री ने भी किया नमन

बहरागोड़ा:  रविवार को बहरागोड़ा में भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *