
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा पुलिस ने एक बार फिर गो-तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दस मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया है. यह कार्रवाई जड़ापाल और कंदरर के जंगल क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें तस्करों द्वारा मवेशियों को पैदल ले जाते हुए देखा गया था.
जंगल के रास्ते से हो रही थी तस्करी
बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जैसे ही जंगल क्षेत्र में दबिश दी, तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि, पुलिस ने सभी दस मवेशियों को सुरक्षित कब्जे में ले लिया.
ग्रामीणों को सौंपे गए मवेशी
मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्र हो गए. पुलिस ने इन मवेशियों की पहचान कराने के बाद चार बछड़े और छह बैल संबंधित ग्रामीणों को सौंप दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार:
संजय बेरा (सियालबिंदा) को दो बछड़े
भुईया हांसदा को दो बछड़े
नारायण मुर्मू (सिरबोई) और मोहन मुर्मू (कंदर) को दो बैल
शेखर हेंब्रम को दो बैल सौंपे गए.
सूत्रों की मानें तो ये सभी मवेशी ओड़िशा के मयूरभंज जिले के सारसोकोना हाट से लाए जा रहे थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यपाल रहते जिसे गोद लिया उसे भूली राष्ट्रपति, अब बदहाली में जी रहा जीवन – करनी पड़ती है टॉयलेट की सफाई