
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2025 की माध्यमिक परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
इसके अतिरिक्त मेधावी छात्र परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी इस मंच पर सम्मान मिला.
इस अवसर पर विद्यालय के कुल 39 विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए मेडल, उपहार और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया.
समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा. शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों ने उत्साहित होकर विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की. कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University की 75 छात्राओं को मिला पंचायत व्यवस्था को करीब से जानने का अवसर