
बहरागोड़ा: शनिवार सुबह एनएच-49 पर बरसोल थाना क्षेत्र के पारुलिया पंचायत भवन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खेड़ुवा गांव के बिरेन खिलाड़ी (45) और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी 10 वर्षीय इकलौती बेटी अनुपमा खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, परिवार बाइक से हल्दी पोखर अपने ससुर के अंतिम संस्कार में जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक (WB 33 F 3612) ने पीछे से टक्कर मार दी।
घायल अस्पताल रेफर, मासूम थी मेधावी छात्रा
हादसे के बाद खेड़ुवा पंचायत की मुखिया सुलेखा सिंह ने घायलों को तुरंत बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बरिपदा रेफर कर दिया गया। मृतक अनुपमा कक्षा एक में पढ़ती थी, पढ़ाई में मेधावी और सबकी चहेती थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें : Train Accident: मालगाड़ी हादसे से ट्रेन सेवाएं प्रभावित, वंदे भारत समेत 30 से अधिक ट्रेनें रद्द