बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गर्व और उत्साह का मौका है! बहरागोड़ा कॉलेज के होनहार छात्र बिनोद ज्योति ने कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) की स्नातकोत्तर (PG) परीक्षा में टॉप करके न केवल कॉलेज बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बिनोद ज्योति ने स्नातकोत्तर (सत्र 2020-22) की ओड़िया ऑनर्स परीक्षा में विश्वविद्यालय टॉपर का स्थान हासिल किया है। उन्होंने कुल 2000 अंकों में से 1620 अंक यानी 81% प्राप्त किए हैं, जो उनकी बेहतरीन शैक्षणिक प्रतिभा को दर्शाता है।
उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए, बिनोद ज्योति को कल, 26 नवंबर को आयोजित होने वाले कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह (Convocation) में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनकी अथक कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है।
बिनोद बहरागोड़ा प्रखंड के जरूलिया गाँव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता प्रभाकर ज्योति और कल्पना ज्योति के साथ-साथ अपने सभी शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके प्रोत्साहन और सही मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि पाना संभव नहीं था।
बिनोद की इस शानदार सफलता से बहरागोड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक और स्थानीय निवासी उनकी उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। बिनोद ने यह साबित कर दिया है कि लगन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।