बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
![]()
मुख्य वक्ता प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. रतन दासगुप्ता थे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “मानसिक स्वास्थ्य जीवन की सफलता और खुशहाली की नींव है। स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर और समाज की पहचान है।” डॉ. दासगुप्ता ने सोशल मीडिया के प्रभाव, परीक्षा का दबाव और तनाव से निपटने के व्यावहारिक उपायों पर खुलकर चर्चा की। छात्रों ने उनसे कई प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने प्रेरक और समझने योग्य उत्तर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने कहा, “शिक्षा केवल अकादमिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास भी शामिल है। मानसिक रूप से सशक्त व्यक्ति ही समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।”
कार्यक्रम में शिक्षक मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: जमशेदपुर में होगी तोमर सत्येन्द्र के नए भजन ‘कुशल राखब छठी मैया’ की शूटिंग