बहरागोड़ा: प्रखंड की मुटुरखाम पंचायत के मुटुरखाम खाल पर बनी पुलिया की रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है। दोनों ओर सुरक्षा रेलिंग न होने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। यह पुलिया मुटुरखाम और आसपास के कई गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में लोग पैदल और वाहनों से गुजरते हैं।
रात के समय या खराब मौसम में पुल के किनारे का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। रेलिंग न होने के कारण किसी भी वाहन या व्यक्ति के सीधे खाल में गिरने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण इसे किसी भी समय बड़े हादसे का कारण मान रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत और नई रेलिंग लगाने की मांग दोहराई है।
ग्रामीणों की मांग
- टूटी रेलिंग की तुरंत मरम्मत
- रात्रि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए संकेतक व लाइट की व्यवस्था
- पुलिया की पूरी सुरक्षा जांच