
बहरागोड़ा: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष और कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व उप सचिव कुणाल शीट (29) का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत थे. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
शोक की लहर
कुणाल शीट के असामयिक निधन की खबर से बहरागोड़ा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. कुणाल शीट का शांत स्वभाव, हंसमुख चेहरा, मिलनसारिता और मृदु भाषी व्यक्तित्व उन्हें सामाजिक और राजनीतिक रूप से बेहद लोकप्रिय बनाता था.
अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि
मंगलवार दोपहर उनका पार्थिव शरीर बहरागोड़ा स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया. यहां अंतिम दर्शन के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नम आंखों से उन्हें विदाई दी.
कुणाल के पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन करने के लिए उड़ीसा के पुरी स्थित स्वर्ग द्वार ले जाया गया.
समाज और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व उनकी माता का भी निधन हो चुका था, और अब उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुणाल के निधन से समाज ने एक कर्मठ और सुलझे हुए युवा नेता को खो दिया है. उनके निधन पर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पार्क में ओपन जिम और शौचालय की दरकार, JDU ने जताई चिंता