
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-49 पर, उड़ीसा बॉर्डर के जामशोला चेकपोस्ट के पास दो हाईवा ट्रकों को अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया पकड़े गए दोनों ट्रकों के नंबर क्रमशः JH01BM 7096 और JH06C 7163 हैं। प्रशासन ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, संबंधित विभाग के अधिकारी इन वाहनों की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : 25 लाख मुआवज़े के लालच में बेटे ने जिंदा पिता की ही श्रद्धांजलि सभा कर दी,21 किलो आटे का दीप जलाया