
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के गामारिया पंचायत अंतर्गत बूढ़ीडाही गांव में बुधवार सुबह झमाझम बारिश के बीच एक विशालकाय पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर तीन घरों पर जा गिरा. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई.
पीड़ितों में शत्रुघ्न सिंह, मंगल सिंह और रामधन सिंह शामिल हैं जिनके मकानों को गंभीर क्षति पहुंची है. घरों की छतें टूट गईं और दीवारें दरक गईं.
सौभाग्यवश, घटना के समय घरों में कोई नहीं था. मंगल सिंह ने बताया कि उस समय वे खेतों में काम कर रहे थे. उनके बड़े भाई शत्रुघ्न सिंह और रामधन सिंह रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों ने प्रखंड प्रशासन को सूचित किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने वन विभाग को तत्काल सूचना देकर वृक्ष की कटाई के लिए टीम भेजने का निर्देश दिया. प्रशासन की तत्परता से गांव में राहत की सांस ली गई है, हालांकि पीड़ित परिवार अब भी क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत और सरकारी सहायता की प्रतीक्षा में हैं.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: समावेशी शिक्षा के तहत 30 बच्चों को मिले सहायक उपकरण, 20 नए दिव्यांग चिन्हित