बहरागोड़ा: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने अपने करीबी मित्र और सहपाठी डॉ. उपेंद्र महंती को उनके एकादशाह पर श्रद्धांजलि दी। बहरागोड़ा स्थित उनके आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. षड़ंगी ने डॉ. महंती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
डॉ. षड़ंगी ने कहा कि डॉ. महंती का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने याद किया कि आपातकाल (Emergency) के दौरान डॉ. महंती ने दो वर्षों तक उनके षड़ंगी क्लिनिक में सेवाएं दी थीं। इसके अलावा, बोकारो में ओड़िया समाज और श्री जगन्नाथ मंदिर की स्थापना में भी उनका बड़ा योगदान रहा।
कार्यक्रम में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर असित मिश्रा, निर्मल दुबे, डॉ. बिनी षड़ंगी, सुदीप पटनायक, सागिर हुसैन, जयंत दास, दिलीप राउत, हुकुम महतो, बिनंद जाना और मंटू महंती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :