बहरागोड़ा: बहरागोड़ा महाविद्यालय के बीएड संकाय में सत्र 2025–27 के नवनामांकित विद्यार्थियों का परिचय सह स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को विभाग और महाविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा से औपचारिक रूप से अवगत कराया गया।
संबोधन में प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा ने बीएड विभाग को ‘मानव निर्माण का कारखाना’ बताते हुए विद्यार्थियों से ‘कुशल कारीगर’ बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय नियमित कक्षा संचालन के लिए जाना जाता है और पठन-पाठन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय रहने की सलाह दी। उनके अनुसार, “यह समय आपके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का अवसर है। जितना अधिक जुड़ेंगे, उतना अधिक सीख पाएंगे।”
कार्यक्रम में सभी नए विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर डॉ. हर्षित टोपनो, धनंजय कुमार सिंह, सुकांत बंदा सहित सभी संकाय सदस्यों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बीएड प्रशिक्षण की उपयोगिता और अनुशासन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।