
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया पंचायत के सोनाकूड़ा (पाकलो) गांव के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई. सोमवार को विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने अपने कर कमलों से पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया.
यह सड़क निर्माण कार्य विधायक निधि से स्वीकृत है, जिसे विधायक मोहन्ती ने क्षेत्रीय विकास की प्रतिबद्धता के तहत अनुशंसा कर मंजूरी दिलाई.
ग्रामीणों ने जताया आभार, बोले – अब मिलेगा राहत
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि लंबे समय से जर्जर सड़कों के कारण उन्हें आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब पक्की सड़क बन जाने से गांव की मुख्यधारा से जुड़ाव मजबूत होगा और विकास की गति को नई दिशा मिलेगी.
“हर गांव तक मूलभूत सुविधा पहुँचाना ही लक्ष्य” – समीर मोहन्ती
इस अवसर पर विधायक मोहन्ती ने कहा – “हमारा उद्देश्य है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें और क्षेत्र का समग्र विकास हो. यह सड़क निर्माण कार्य इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
कई स्थानीय नेता और ग्रामीण रहे मौजूद
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेता पंकज भोल, मदन घटवारी, पीकू दास, मनसा नायक, नंदलाल गिरी, तारक घटवारी, मिथुन कर, कृष्णा मन्ना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें :