
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 18 पर केसरदा प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप बुधवार रात ट्रक और बाइक की टक्कर में जामताड़ा जिला के कर्माटांड़ गांव निवासी 55 वर्षीय गोवर्धन टुडू की मौके पर मौत हो गई. वह गुड़ाबांदा अंचल कार्यालय में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत थे. साथ ही मृतक वर्तमान में घाटशिला के लालडीह में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे.मिली जानकारी के अनुसार ट्रक केसरदा अवस्थित पेट्रोल पंप से तेल भरकर गलत दिशा में आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ.वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी मौके पर पहुंचे तथा गोवर्धन को 108 एंबुलेंस से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक हेलमेट पहने होने के बावजूद टक्कर घातक साबित हुई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी को हिरासत में लिया है, तथा अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : एनएच 49, पर 23 घंटे के बाद सामान्य हुआ आवागमन