
बहरागोड़ा : रविवार देर रात बहरागोड़ा प्रखंड के कोटूसोल गांव में दो जंगली हाथियों के अचानक आगमन से अफरातफरी मच गई. हाथियों ने ग्रामीण मासा टुडू के घर को तोड़ दिया. दरवाजे और खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. घर में रखा अनाज भी हाथी चट कर गए.
हमले के समय गांव के अधिकांश लोग जाग चुके थे, जिससे किसी की जान नहीं गई. लोगों ने तुरंत वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम को सूचना दी. मशाल जलाकर और धमाके (बम फोड़कर) हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ दिया गया. वे जंगल की ओर भाग निकले.
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुआवजे के लिए आवश्यक फॉर्म भरवाया. साथ ही इलाके में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने की बात भी कही गई.
ग्रामीणों ने बताया कि बहरागोड़ा-चाकुलिया क्षेत्र में जंगली हाथियों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. कभी हाथियों की जान जा रही है, तो कभी लोगों की. कई बार हाथी लोगों को कुचल भी चुके हैं. वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: त्रिदिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला में उमड़ा भक्ति का सागर, विधायक सरयू राय ने किया उद्घाटन