जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को करीब 35 ग्राम अफीम के साथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी टेल्को थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों की पहचान रणजीत उर्फ राजा और गगनदीप के रूप में हुई है। दोनों सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
थाने में दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि—
अफीम कहां से लाई गई थी
इसे किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाना था
इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है
पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और पूरे नशा नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल में अनियमित उपस्थिति पर प्रशासन की सख्ती, बायोमैट्रिक हाज़िरी अनिवार्य