Breaking: कैश कांड में बड़ी कार्रवाई, Justice Yashwant Verma के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव स्वीकार – जानिए क्या होगा आगे

Spread the love

नई दिल्ली:  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
स्पीकर ने बताया कि उन्हें भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत 146 सांसदों के हस्ताक्षर वाला प्रस्ताव मिला। प्रस्ताव में जस्टिस वर्मा को पद से हटाने की मांग की गई है।

जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति
स्पीकर ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है—
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार
मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंदर मोहन श्रीवास्तव
वरिष्ठ वकील बी. वी. आचार्य

Advertisement

 

इसे भी पढ़ें : New delhi : जस्टिस वर्मा के आवास से बरामद नकदी मामले में F.I.R दर्ज करने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से शीर्ष कोर्ट का इंकार

 

स्पीकर का बयान
बिरला ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। सुप्रीम कोर्ट ने भी आरोपों को गंभीर पाया है और इनहाउस जांच प्रक्रिया पूरी की गई है। सीजेआई ने भी माना कि गहन जांच जरूरी है। संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत बेदाग चरित्र न्यायपालिका में विश्वास की नींव है और इस मामले के तथ्य भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं।

कैसे शुरू हुआ मामला
14 मार्च 2025 की रात दिल्ली में जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास में आग लगी। फायर ब्रिगेड को वहां स्टोर रूम में ₹500 के जले हुए नोटों के बंडल मिले।
जस्टिस वर्मा ने कहा कि उनके पास कोई नकदी नहीं थी और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया। 21 मार्च की मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके घर से 15 करोड़ रुपये मिले थे। अगले दिन सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं मिली राहत
जस्टिस वर्मा ने जांच रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, लेकिन 7 अगस्त को कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए. जी. मसीह की पीठ ने कहा कि उनका आचरण विश्वास से परे है और जांच पूरी तरह वैध तरीके से हुई है।

 

इसे भी पढ़ें : Supreme Court ने ठुकराई Justice Yashwant Verma की याचिका, कहा – ‘आचरण भरोसेमंद नहीं’

 

जांच में क्या पाया गया
21 मार्च: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंटरनल जांच शुरू की और रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी।
22 मार्च: सीजेआई संजीव खन्ना ने तीन सदस्यीय समिति बनाई और कैश का वीडियो सार्वजनिक किया।
3-4 मई: समिति ने जस्टिस वर्मा को दोषी पाया।
8 मई: CJI संजीव खन्ना ने PM और राष्ट्रपति को महाभियोग की सिफारिश की।
19 मई: पैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि स्टोर रूम पर जस्टिस वर्मा और उनके परिवार का नियंत्रण था, जहां अधजले नोट मिले थे।

 

क्या है महाभियोग प्रस्ताव?
महाभियोग प्रस्ताव (Impeachment Motion) एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसके तहत किसी उच्च पद पर बैठे व्यक्ति — जैसे भारत में राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज — को उनके पद से हटाने के लिए संसद में प्रस्ताव लाया जाता है।

भारत में महाभियोग प्रस्ताव की मुख्य बातें

किसके खिलाफ लाया जा सकता है

  • राष्ट्रपति (अनुच्छेद 61 के तहत)
  • सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज (अनुच्छेद 124(4) और 217 के तहत)

कब लाया जाता है
जब उन पर संविधान के उल्लंघन, दुराचार, भ्रष्टाचार, या पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप हों।

कौन लाता है
संसद के किसी भी सदन (लोकसभा या राज्यसभा) में सदस्य महाभियोग प्रस्ताव ला सकते हैं।

समर्थन की ज़रूरत
प्रस्ताव पेश करने से पहले, कुल सदस्यों के कम से कम 1/4 (चौथाई) का लिखित समर्थन होना चाहिए।

जांच प्रक्रिया
प्रस्ताव पर चर्चा से पहले, आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाई जाती है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, एक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, और एक वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ होते हैं।

पारित करने की शर्त
किसी भी सदन में प्रस्ताव को विशेष बहुमत (दो-तिहाई उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्य, तथा कुल सदस्य संख्या का आधा) से पास करना होता है।
दोनों सदनों में पास होने के बाद ही व्यक्ति को पद से हटाया जा सकता है।

महाभियोग प्रस्ताव एक तरह का “पद से निकालने का कानूनी तरीका” है, लेकिन यह सिर्फ संसद के ज़रिए और बहुत सख्त बहुमत से ही हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें : Justice Yashwant Verma controversy: जस्टिस वर्मा के घर से मिली नकदी पर गरमाई राजनीति, उपराष्ट्रपति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

 

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jammu: रियासी और रामबन में भूस्खलन, घर-स्कूल ढहे, लोग लापता – जायजा लेने पहुंचेंगे अमित शाह

    Spread the love

    Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। रियासी, रामबन और बांदीपुरा जिलों में भारी तबाही हुई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत-बचाव कार्य…


    Spread the love

    Trump के Tariff को अमेरिकी अदालत ने बताया गैरकानूनी, ट्रंप बोले – टैरिफ अब भी लागू!

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार के ज्यादातर टैरिफ को अवैध करार दिया है। अदालत ने साफ कहा कि राष्ट्रपति के पास संसद…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *