गम्हरिया: कांड्रा थाना क्षेत्र में हैप्पी लकी ढाबा के पीछे स्थित एक मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी नकली शराब बरामद की है। अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी विनोद मुर्मू के नेतृत्व में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हैप्पी लकी ढाबा के समीप एक मकान में विदेशी शराब की खरीद-बिक्री हो रही है। मौके पर पहुंचकर पुलिस को दर्जनों पेटियों में भरी शराब की बोतलें मिलीं, जिन पर यूके का लेबल लगा था। दिलचस्प बात यह रही कि पेटियां पूरी तरह साधारण और बिना किसी चिन्ह के थीं, जिससे स्पष्ट होता है कि तस्करी करने वाले गिरोह इसे छिपाकर बड़े पैमाने पर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे।
![]()
पुलिस ने मौके से चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान तीन वाहन—इनोवा, स्कॉर्पियो और इंडिगो—भी जप्त किए गए, जिनका तस्करी में इस्तेमाल होने का शक है।
कांड्रा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और आसपास के क्षेत्रों में शराब सप्लाई करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली विदेशी शराब कहां से लाई गई, किस चैनल से तस्करी होती थी और इसके पीछे कौन शामिल है।
कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। उनका कहना है कि यह अभियान अवैध शराब कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है और जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें :