पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में महुआ सीट से हार के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी डिजिटल यात्रा फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने करीब 3 दिन पहले नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया है, जो फिलहाल 5.35 हजार सब्सक्राइबर के साथ चल रहा है।
नया चैनल, नई शुरुआत
इससे पहले तेजप्रताप ‘LR VLOG’ नाम से ब्लॉगिंग कर चुके हैं, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने नई शुरुआत की है। ‘TY VLOG’ में उनका पहला वीडियो डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री पर आधारित है। इसमें दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सरल अंदाज में दिखाया गया है।
तेजप्रताप ने वीडियो के साथ लिखा, “जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है” और कहा कि वे लंबे अंतराल के बाद ब्लॉगिंग यात्रा को फिर से शुरू कर रहे हैं।
ब्लॉगिंग के पुराने अनुभव
तेजप्रताप पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके थे। ‘LR VLOG’ के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर उन्होंने पटना की सड़कों पर होर्डिंग लगाकर लोगों का आभार जताया था। उनके ब्लॉगिंग वीडियो में अक्सर पटना और मरीन ड्राइव जैसे जगहों की झलक मिलती थी।
राजनीति में हार, डिजिटल पर कमबैक
तेजप्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गए। महुआ सीट पर पहली बार लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की।
पार्टी और परिवार से निष्कासन
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 25 मई 2025 को तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला। लालू ने कहा कि तेजप्रताप का लोक आचरण और निजी गतिविधियां पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं, इसलिए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया। निष्कासन से पहले तेजप्रताप की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिससे विवाद बढ़ा।
तेजप्रताप का संदेश
चुनावी हार और पारिवारिक विवादों के बीच, तेजप्रताप यादव ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खुद को नया मंच देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उनका नया चैनल दर्शाता है कि वे राजनीति के बाद भी अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें :