
वैशाली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार को वैशाली जिले के राजापाकर पहुंचे। यहाँ उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे हमेशा वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हैं। “चीत भी मेरी और पट भी मेरी, यह तरीका नहीं चल सकता,” चिराग ने तंज कसा।
भाषा पर चेतावनी
चिराग ने विपक्षी नेताओं पर प्रधानमंत्री और उनके परिवार को लेकर अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा – “आप असहमत हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री उम्र में बड़े हैं। भारतीय संस्कार कहते हैं कि हम बच्चों से भी आप कहकर बात करें। नेताओं को मर्यादित भाषा रखनी चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं को गलत संदेश न मिले।”
भीड़ जुटाने का आरोप बेबुनियाद
सभा में जुटी भीड़ पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए चिराग ने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की सभाओं में लोगों को बुलाना नहीं पड़ता। जनता ने मन बना लिया है। यह उपचुनावों के नतीजों और आज की सभा की भीड़ से साफ है।”
महागठबंधन को चुनौती
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए का पांच दलों का गठबंधन पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि बिहार बंद के बावजूद मुजफ्फरपुर की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर चिराग ने स्पष्ट किया – “बिहार में मुख्यमंत्री की वैकेंसी खाली नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।”
इसे भी पढ़ें : Pitru Paksh 2025: पूर्वजों के पिंडदान के लिए गयाजी तैयार, आवास से स्वास्थ्य तक पुख्ता इंतज़ाम