पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय बिहार दौरे पर राजधानी पटना पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात व चुनावी रणनीति पर चर्चा की। वहीं CM फेस को लेकर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। नीतीश कुमार पर न सिर्फ BJP, बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला विधायक दल करेगा।’
छपरा में जनसभा और बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल होंगे
सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद अमित शाह आज छपरा के तरैया स्थित खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवी सम्मेलन में भी भाग लेंगे। शाह 18 अक्टूबर तक बिहार में रहेंगे और इस दौरान कई चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
18 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा करेंगे
अमित शाह शनिवार को अगले चरण के नामांकन की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी दिशा और संदेश भी देंगे।
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
महिला नेताओं में स्मृति ईरानी, रेखा गुप्ता और रेनू देवी को जगह मिली है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बिहार के वरिष्ठ नेताओं — सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, नंद किशोर यादव और राजीव प्रताप रूड़ी — को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
बीजेपी ने अब तक 101 उम्मीदवार घोषित किए
भाजपा ने अब तक 101 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा गया है। 15 अक्टूबर को जारी दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों को जगह मिली, जिनमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से टिकट दिया गया है। उन्होंने एक दिन पहले ही पार्टी जॉइन की थी।
तीसरी सूची में 18 नाम घोषित हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं — कोचाधामन से वीणा देवी और मोहनिया से संगीता कुमारी, जो हाल ही में आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुई थीं। राघोपुर से सतीश कुमार यादव और लौरिया से विनय बिहारी को भी उम्मीदवार बनाया गया है।