लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के चुनावी काफिले को घेरने का मामला सामने आया। आरोप है कि राजद समर्थकों ने काफिले पर गोबर और चप्पलें फेंककर विरोध जताया और ‘विजय कुमार सिन्हा मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
घटना उस समय हुई जब सिन्हा चुनाव प्रचार के लिए इलाके से गुजर रहे थे। समर्थकों ने उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को काबू में किया और भीड़ को वहां से हटाया। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है और मामले की जांच जारी है।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लखीसराय में भाजपा के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि आरजेडी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया। सिन्हा ने बताया कि उनकी गाड़ी पर पत्थर और गोबर फेंका गया।
विजय सिन्हा ने कहा कि हम यहीं धरना पर बैठेंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी निशाना साधा और कहा कि “यहां का SP इतना कायर है कि कुछ नहीं कर पा रहा, प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है।”
सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पर इस तरह का हमला होना चिंताजनक है। उन्होंने अपराधियों के मनोबल की ओर भी इशारा किया और कहा कि ऐसा माहौल बन गया है कि अपराधी बिना डर कार्य कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Bihar Elections: बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू, लालू परिवार ने डाला वोट, मोदी बोले—पहले मतदान फिर जलपान