पूर्णिया: पूर्णिया जिले के खजांचीहाट थाना क्षेत्र की यूरोपियन कॉलोनी में मंगलवार (4 नवंबर) की रात एक दर्दनाक हादसे में जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह और बेटी तनु प्रिया की मौत हो गई। इस घटना से पूरे जिले में शोक और सनसनी फैल गई।
सीढ़ी से फिसलने से हुई त्रासदी
नवीन कुशवाहा के छोटे भाई निरंजन कुशवाहा ने बताया कि रात में सबसे पहले उनकी भतीजी तनु प्रिया घर की सीढ़ी से फिसलकर गिर गई। उसे बचाने के लिए बड़े भाई नवीन कुशवाहा भी भागे और वे भी फिसल गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पति और बेटी की मौत का सदमा भाभी कंचन माला सिंह सह नहीं पाईं और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी भी जान चली गई।
राजनीतिक परिवार और सम्मानित व्यवसायी
करीब 52 वर्षीय नवीन कुशवाहा पूर्णिया के प्रसिद्ध व्यवसायी थे। वे 2009 में बसपा से लोकसभा और 2010 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे। उनके दो बेटे और एक बेटी थी — बेटी तनु प्रिया हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर लौटी थीं, एक बेटा डॉक्टर है जबकि दूसरा कृषि उत्पादों के कारोबार से जुड़ा है।
राजनीतिक नेताओं का पहुंचना
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, जेडीयू मंत्री लेशी सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे। नगर निगम के मेयर और उपमेयर भी मृतक परिवार के घर पहुंचे।
संदेह और जांच दोनों जारी
हालांकि परिवार की ओर से हादसे की वजह सीढ़ी से फिसलना बताई जा रही है, लेकिन कई लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं। सांसद पप्पू यादव ने भी घटना पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
तीन सदस्यों की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। मोहल्ले में मातम पसरा है और परिजन सदमे में हैं। हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है — “आखिर इतनी बड़ी त्रासदी कैसे हुई?”