
गया: गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली। स्थानीय पुलिस की मदद से एनआईए टीम ने खालिस्तानी आतंकी सरणजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सरणजीत हरियाणा का रहने वाला है और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में था।
गुप्त सूचना पर एनआईए और गया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर शेरघाटी के गोपालपुर गांव के पास एक होटल से उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस भी उसे कई मामलों में तलाश रही थी।
ट्रक चालक बनकर करता था सहयोग
आरोपी पेशे से ट्रक चालक है। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह इस बहाने देश के अलग-अलग राज्यों में घूमता था और आतंकियों को घटनाओं को अंजाम देने में मदद करता था।
गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने सरणजीत को स्थानीय थाने में लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
इसे भी पढ़ें : “Modi महान प्रधानमंत्री हैं, पर अभी पसंद नहीं आ रहा काम” – Trump