
जमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता और अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय ने आवारा कुत्तों और बंदरों जैसे काटने वाले जानवरों को सेल्टर में रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे मानव सुरक्षा के लिए एक अहम और सकारात्मक कदम बताया।
जे.पी. पांडेय ने कहा कि इस फैसले को लागू करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि मानव और वन्य जीवों के बीच का तालमेल न बिगड़े। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में दोनों का योगदान महत्वपूर्ण है। अगर यह संतुलन टूटता है, तो समाज में अव्यवस्था फैल सकती है।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश के हर जिले में पशु सुरक्षा के लिए सेल्टर केंद्र स्थापित किए जाएं। इसमें न केवल आवारा जानवर, बल्कि जंगली जीवों के लिए भी सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था हो, ताकि उन्हें उचित देखभाल और रहने का स्थान मिल सके।
पांडेय ने कहा कि आवासीय इलाकों में मानव-जीव संघर्ष बढ़ रहा है, ऐसे में सेल्टर केंद्र बनाकर इन जानवरों को व्यवस्थित करना समय की मांग है। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय स्वागत योग्य है और सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सुंदरनगर में नशा मुक्ति का संकल्प, पुलिस और छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली