जमशेदपुर : भाजपा किसान मोर्चा के झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की उस घोषणा का स्वागत किया. जिसमें श्री गडकरी ने 15 अगस्त से राष्ट्रीय राज मार्गो को जाम से मुक्ति की योजना का खुलासा किया. अब मात्र 3000 रुपया वार्षिक एक बार के भुगतान कर लगभग एक वर्षों तक (200 बार से अधिक) टोल नाका को पूरे भारत में पार कर सकते है, इससे टोलनाका पर भीड़ भी कम होगी और राष्ट्रीय राज मार्गो को जाम से मुक्ति मिल सकेगी ,इससे संपूर्ण भारत के वाहन मालिकों और आम नागरिकों को जल्दी से यात्रा पूरी करने में सहूलियत मिलेगी. खासकर रोगियों को भी जाम में फंस कर अकस्मात मृत्यु होने की घटना से मुक्ति मिलेगी. भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह के फायदे से आम जनता में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है. मंत्री की पहल पर पूरे राष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गो के सुंदरी करण और नए राष्ट्रीय राज मार्गो का निर्माण तेजी से हो रहा है,जो आने वाले समय में वाहनों को भी पेट्रोल, डीजल से मुक्त करने की योजना चलाई जा रही है. आने वाले समय में राष्ट्रीय राज मार्गो को प्रदूषण मुक्त करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाली वृद्धा का पीएलवी ने रेस्क्यू कर गंतव्य स्थान पहुंचाया