Chaibasa: CP सिंह के विवादित बयान पर कांग्रेस को आपत्ति, कहा – ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं भाजपा विधायक

Spread the love

चाईबासा: मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए भाजपा विधायक सीपी सिंह के विवादित बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेताओं ने इसे समाज में विभाजन और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश करार दिया है और मांग की है कि विधायक तत्काल मुस्लिम समाज से माफी माँगे.

कांग्रेस ने कहा — समाज में घृणा फैलाने का प्रयास
सोमवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में आयोजित बैठक में कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया. कांग्रेस प्रदेश सचिव अशरफुल होदा ने कहा कि विधायक सीपी सिंह ने समस्त मुस्लिम समुदाय को ‘जिहादी’ बताकर एक बेहद आपत्तिजनक और विभाजनकारी वक्तव्य दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जानबूझकर झारखंड में साम्प्रदायिक तनाव भड़काकर राज्य सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.

“मानसिक कुंठा और राजनीतिक हताशा का परिणाम”
कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो. सलीम ने कहा कि यह बयान मानसिक कुंठा और राजनीतिक हताशा का परिचायक है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज की एकता, भाईचारे और लोकतांत्रिक संरचना को कमजोर करने वाले हैं, जिन्हें कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.

संविधान और सौहार्द की भावना के खिलाफ
कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु रॉय ने कहा कि विधायक का बयान न सिर्फ मुस्लिम समुदाय को आहत करता है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों, सांप्रदायिक सौहार्द और संविधान की मूल भावना के भी प्रतिकूल है. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की भाषा से सामाजिक तनाव बढ़ सकता है, जिसे किसी भी लोकतांत्रिक समाज में जगह नहीं मिलनी चाहिए.

अन्य नेता भी रहे उपस्थित
बैठक में कांग्रेस जिला सचिव जगदीश सुंडी, संतोष सिन्हा, रवि कच्छप, सुभाष राम तुरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी ने एकमत होकर विधायक सीपी सिंह से माफी की माँग की और राज्य निर्वाचन आयोग से भी उचित कार्रवाई की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: अंबेडकर को मिला सम्मान देर से, समाज तक नहीं पहुँचे उनके विचार, भाजपा का जनजागरण अभियान


Spread the love

Related Posts

West Singhbhum: जिला प्रशासन ने चाईबासा मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में चाईबासा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान…


Spread the love

Jamshedpur: प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने पर सरायकेला DC को सुधीर कुमार पप्पू ने दी बधाई

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 मिलने पर हार्दिक बधाई दी है. इस पुरस्कार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *