
Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. नगर पंचायत प्रशासन की ओर से 25 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर एई वैदी शरण, सिटी मिशन के मैनेजर तमाल कांत महाकुड़, कनीय अभियंता रोहित लकड़ा, अनिश कुमार, मो. गुलाब, असगर हुसैन, रेणुका महतो, अमित मिश्रा, अरुण महतो, दुर्गा पद नाथ, प्रलभ नाथ झा, रॉकी दास,मिथुन कर, राहुल गिरी समेत कई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, उपायुक्त कार्यालय पर विरोध