
बोकारो : बोकारो पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को 12 बटालियन ने फूल ड्रेस रिहल्सल किया. इसमे चार स्कूल के स्कूली बच्चों के टिम को भी शामिल किया गया. फूल ड्रेस रिहल्सल में जिले के उपायुक्त सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के साथ पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने झंडोतोलन कर सभी बटालियन को मार्कपास्ट कराया. साथ ही उन्होंने बताया कि हमने झंडोत्तोलन रिहल्सल का निरीक्षण किया जो भी थोड़ी बहुत कमियां थी उसको भी पूरा करने को कहा गया है. वहीं एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हमलोगों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है. हमने यहां 12 बटालियन का निरीक्षण किया जो भी कमी थी उसको भी समझाया साथ ही जो स्कूल के बच्चे शामिल हैं उनको भी प्रेरित किया. जिससे बच्चों में और जिज्ञासा बढ़े.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बाघ ने माकुली जंगल में एक बैल का किया शिकार, घटना स्थल तक नही पहुंचे वनकर्मी