
बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में जुए के अड्डे पर हुए गोलीकांड मामले में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड बीरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा (32 वर्ष) समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में मंटू दास की मौत हुई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में शेखर कुमार उर्फ शेखर प्रजापति उर्फ साहिल, जरिडीह निवासी प्रमोद कुमार, कृष कुमार, और सूरज देव सिंह उर्फ बटलर शामिल हैं। इन्हें पेटरवार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
जब्ती सूची में शामिल
एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस
एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस
दो मोटरसाइकिल
लूटी गई चांदी की चेन और ₹2000 नकद
घटना में उपयोग हुआ हेलमेट, कपड़े, रेनकोट
पांच स्मार्टफोन
पेटरवार वाइन शॉप लूटकांड में इस्तेमाल सामग्री
एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने कई थानों के प्रभारी और टीमों के साथ मिलकर छापेमारी की।
एसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड बीरबल के खिलाफ बोकारो के विभिन्न थानों में करीब आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य फरार सहयोगियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा, “इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, और अब बोकारो में अपराध करने से पहले अपराधी 100 बार सोचेंगे।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: परसुडीह के रवि यादव गोलीकांड के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर – दो अब भी फरार