
Bokaro : झारखंड के बोकारो में झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा की ओर से प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा बाघोत नाथ बाघा टुंगरी की पूजा अर्चना एवं वनभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोर्चा के केंदीय अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा कि बाबा बाघोत की पूजा अर्चना हमारे पूर्वजों की देन हैं. इस परंपरा को हमलोग आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण योजना उसी स्थल क्षेत्र से जल्द शुरू होने जा रहा है. पहले बीएसएल प्रबंधन यहां के बेरोजगार युवाओं को नियोजन देने का काम करे ताकि प्लांट का विस्तारीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो. प्लांट विस्तारीकरण में जितने भी लोगों को रोजगार ओर नियोजन मिलेगा उसमें यहां के युवाओं को प्राथमिकता देनी होगी.
इसे भी पढ़ें : Gua : बंद पड़े लौह अयस्क माइंस खुलवाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए केंद्र व राज्य सरकार : अरविंद चौरसिया
विस्थापितों को न्याय नहीं मिल जाता है तबतक हमलोग इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे – कुशवाहा
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विदेशी महतो ने कहा कि आज बोकारो स्टील प्लांट विस्थापितों की देन है और बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों को आरक्षण दे ओर नियोजन देने का काम करे नहीं तो आगे की लड़ाई जारी रहेगा और किसी भी प्रकार का विस्तारीकरण का काम होने नहीं दिया जाएगा. बाउंड्रीवाल से विस्थापितों के साथ जो अन्याय हुआ है उसको लेकर बीएसएल प्रबंधन सकारात्मक पहल करे और न्याय देने का काम करे. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने झारखंड आंदोलनकारियों के अमर पुरोधा लाल रणविजय नाथ सहदेव की जयंती पर पुष्पांजलि देते हुए कहा कि यहां के विस्थापितों के साथ न्याय होना चाहिए और यहां के लोगों के लिए अगर अलग राज्य की लड़ाई के जैसा शहादत भी देना पड़ेगा तो दे देंगे लेकिन संघर्ष करते रहेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा ने अपनी बातों में कहा कि विस्थापितों के समस्या को लेकर हमेशा हम साथ हैं और जबतक विस्थापितों को न्याय नहीं मिल जाता है तबतक हमलोग इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: किशोरी के शव की हुई पहचान, गिरिडीह के देवरी से 27 जनवरी से लापता थी
पूजा में ये थे उपस्थित
बाबा बाघोत नाथ बाघा टुंगरी पूजा में मुख्य रूप से झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शकील अहमद, ज्योतिलाल महतो, नसीमा खातून टांड़ बालीडीह पंचायत समिति सदस्य, लोहिया सेवा आश्रम के अध्यक्ष सहदेव महतो, शंकर रजक प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी, बिशेश्वर महतो, कालाचंद महतो, जमाल अंसारी, गोबिंद राम महतो, सुकर राम महतो, मणिलाल मरांडी, भीम मास्टर,शंकर महतो, सुभाष कुमार, आनन्द महतो, सुभाष कुमार, विक्की कुमार, चंद्रगुप्त महतो, दिलीप कुमार, इंद्रदेव सोरेन, शिवलाल मांझी, बैजनाथ महतो, छोटा बाबू, मनोज कुमार, सोनू कुमार, जय कुमार टुडू , सोमरा किस्कू,राज कुमार महतो, इत्यादि संकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: पुलिस प्रशासन ने 22.25 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट