
जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी पीए ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह दबिश दी. डिमना स्थित हिल व्यू कॉलोनी में रांची से आई ईडी टीम ने अचानक छापेमारी शुरू की, जिससे घर में हड़कंप मच गया.
20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
जमशेदपुर के अलावा रांची समेत राज्यभर में 20 से अधिक स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आयुष्मान भारत योजना में हुए कथित घोटाले से जुड़ी है.
कार्रवाई अभी भी जारी
ईडी की टीम अभी भी तलाशी अभियान चला रही है. छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है. मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सरहुल के दिन घंटों बिजली कटौती – हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी सफाई, जानिए क्या रामनवमी और मुहर्रम पर भी कटेगी बिजली?