
गुवा: मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर छोटा जामकुंडिया के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान सालाई गांव के हिनूवा निवासी मंगल सिद्दू के रूप में की। वह छोटानागरा से अपने गांव की ओर बाइक से लौट रहा था।
कैसे हुआ हादसा
छोटा जामकुंडिया के पास सामने से आ रही यात्री बस ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंगल सिद्दू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मनोहरपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Sad News : दिल्ली के जैतपुर में दीवार ढही, 7 लोगों की मौत, कई घायल