
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से गुरुवार को तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर स्थित जिला कार्यालय में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने और श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर आएंगे। इस दौरान नेताओं की अगवानी डोबो पुल पर सादगी के साथ की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुबे ने कहा कि संगठन सृजन अभियान को और तेज किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड पर्यवेक्षकों से पंचायत समिति, बूथ कमेटी और BLA-2 का गठन प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। जहां पंचायत नहीं हैं, वहां मुहल्ला कमेटी और वार्ड कमेटी बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 30 अगस्त को प्रस्तावित बनकाटी, शंकरदा और केरूवाडूंगरी पंचायतों में होने वाले ग्राम सभा और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक फिलहाल स्थगित रहेगी।
बैठक में आनंद बिहारी दुबे, राकेश कुमार तिवारी, रियाजुद्दीन खान, राजकिशोर यादव, संजय सिंह आज़ाद, प्रिंस सिंह, अशोक कुमार सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, सुशीला पांडेय, अंसार खान, नलिनी कुमारी, मुन्ना मिश्रा, कमलेश कुमार, रंजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, शमशेर आलम, एस. पी. सिंह, इंतिखाब वास्ती, दुर्गा प्रसाद, गोविंदा मुखी, डॉ. मनोज कुमार महतो समेत कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आदि कर्मयोगी अभियान से जनजातीय विकास को मिलेगी नई गति, शुरू हुआ मास्टर प्रशिक्षण