
सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह भिजवाया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
कार चालक फरार, सवार धराया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के आदरडीह के बिसरडीह के धनंजय कुमार तथा चांडिल के रामदास साहू बाइक से आ रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से एक स्विफ्ट कार तेज रप्तार से टाटा से पुरुलिया जाने के क्रम में रघुनाथपुर मोड़ के आसपास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. धक्का लगते ही बाइक सवार दूर जाकर गिरे. प्रत्यक्षदर्शी क़े अनुसार सड़क हादसे रामदास साहू की सिर में चोट लगी है. वे खून से लतपथ हो गया, धनंजय कुमार क़ो हल्का चोट हैं। घटना के बाद मौका मिलते ही चालाक फरार हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने कार में बैठे व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना