Chaibasa: अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट MCC चाईबासा की ऐतिहासिक जीत

Spread the love

चाईबासा: 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25 में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब (एम.सी.सी.) चाईबासा ने सेरसा चक्रधरपुर को 10 रनों से पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. कुमार करण की शानदार बल्लेबाजी और कप्तान अनुराग संजय के बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत एम.सी.सी. ने यह जीत हासिल की.

 

फाइनल मैच का रोमांच

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में एम.सी.सी. चाईबासा के कप्तान अनुराग संजय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एम.सी.सी. ने 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 274 रनों का स्कोर बनाया. कुमार करण ने 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए, जबकि कप्तान अनुराग ने 62 रनों की पारी खेली. तन्मय तंतुबाई ने 33, जय प्रकाश राजपूत ने 29 और राकेश कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया.

 

सेरसा की ओर से संघर्ष

सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भी भरपूर प्रयास किया, लेकिन 35 ओवर में 264 रन ही बना पाई और 10 रनों के अंतर से चैंपियन बनने से चूक गई. सुदीत ठाकुर ने 77 और कमल गोप ने 50 रनों की पारी खेली.

 

पुरस्कार वितरण समारोह

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उप विजेता टीम को जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने पुरस्कार प्रदान किए.

 

विशेष पुरस्कारों का वितरण

फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार एम.सी.सी. के अनुराग संजय को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार भी एम.सी.सी. के कुमार करण को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सेरसा के हिमांशु शर्मा को दिया गया. पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान अनुराग संजय को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला.

 

इसे भी पढ़ें: Deoghar: झामुमो के 46वें स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए हजारों कार्यकर्ता – नेता दुमका रवाना

 

 

 


Spread the love

Related Posts

Potka: ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, गांव में घूम रहा फर्जी प्रधान

Spread the love

Spread the loveपोटका:  ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को पोटका अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुबई टुडू नामक व्यक्ति फर्जी…


Spread the love

Jharkhand: मानहानि केस में उलझे Rahul Gandhi, कल कोर्ट ने दिया पेशी का आखिरी मौका

Spread the love

Spread the loveचाईबासा:  कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। यह आदेश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *