
गुवा: बड़ाजामदा-नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर स्थित भट्टी साईं पेट्रोल पंप के समीप एक विशाल गड्ढा लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. भारी वाहनों के निरंतर परिचालन और बरसात के पानी से यह गड्ढा और भी खतरनाक हो गया है. पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को इसकी गहराई का अनुमान नहीं हो पाता, जिससे अक्सर वाहन फंस जाते हैं.
इस गड्ढे में फंसकर कई बार बाइक सवार गिर चुके हैं. बड़ी गाड़ियों के फंसने से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है. कभी-कभी वाहन निकालते समय उनका पलटना भी सामने आया है. क्षेत्रवासी इस परेशानी से त्रस्त हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर!, झारखंड से हुआ था एकमात्र नामांकन
स्थानीय लोगों ने इस विषय में बड़ाजामदा प्रशासन और निजी खदान प्रबंधन को कई बार लिखित आवेदन सौंपा है. परंतु अब तक गड्ढे की मरम्मत की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
भाजपा नेता शंभू पासवान ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए जिला प्रशासन को हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो जनता को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: उड़ीसा से लाई जा रही 107 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद, तीन आरोपी फरार