गुवा: बड़ाजामदा सत्संग विहार जय गुरु मंदिर में रविवार को मासिक सत्संग बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर भोग निवेदन और भंडारा का आयोजन श्रद्धेय शशिकांत पोद्दार दा और श्रद्धेया किरण पोद्दार ने अपने पोते शिवांश पोद्दार के जन्मदिन पर कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना और जय गुरु नाम जप से हुई। इसके बाद भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रवचन में साधना, आत्मचिंतन और गुरु मार्ग पर चलने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साधकों ने ध्यान साधना कर आत्मिक शांति का अनुभव किया।
सत्संग में स्थानीय साधकों के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल आत्मिक उन्नति का मार्ग दिखाते हैं बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और सकारात्मकता का वातावरण भी बनाते हैं। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। मंदिर प्रांगण “जय गुरु” के जयघोष से गूंज उठा।
सत्संग में सुबोध बढ़ाईक, शिवलाल लकड़ा, सीताराम सिंकू, चरण खंडाईत, भोलू ठाकुर, अनिल दास, कपिलेश्वर दोंगों, रामचंद्र दास, सावित्री करुवा, अविनाश करवा, रश्मिता मुखर्जी, बच्चन मिश्रा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: चांडिल डैम विस्थापितों की व्यथा, 20 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजे का पैसा